किसान चतुर्दिक विकास
प्रधान सम्पादक की कलम से
यह पुस्तक अपना किसान पार्टी के संस्थापक श्री जयलाल प्रसाद सिंह कुशवाहा के विचारों का एक प्रस्तुति है। विचार यह कि
अब तक किसानों के बेहतरी के लिए कोई पत्रिका नहीं निकली जिससे किसान अपनी समस्याओं का समाधान जान सके।
खेती के उत्पादन से लेकर रख-रखाव, गोदाम की उपलब्धता, बाजार की व्यवस्था, बीज चयन करने के तरीका व ठीक समय पर बुआई
ठीक समय पर मौसम के मिजाज को देखते हुए फसलों की कटाई, इत्यादि छोटी-छोटी चूक के चलते किसान बड़ी-बड़ी घाटा का सामना
करते रहते हैं। इन समस्याओं से किसान कैसे उबड़े, इस तरह की टिप्स वाली कोई पत्रिका किसानों के हाथ में नहीं आई।
अतः इस पत्रिका का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को जानकारी के अभाव में यह परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़े।
इसी तरह के छोटे-छोटे टिप्स के साथ-साथ उत्पादन बढाने के तरीके एवं नये तकनीक की जानकारी, उत्तम उत्कृष्ट बीजों की जानकारी
देना है। जिससे किसानों की स्तिथि बेहतर हो सके।
संस्थापक सह प्रकाशक
जयलाल सिंह