किसान चतुर्दिक विकास

कृषको की बेहतरी के लिए (अर्द्ध वार्षिक)

RNI Title Code No. : BIHHIN11943

किसान चतुर्दिक विकास

प्रधान सम्पादक की कलम से

यह पुस्तक अपना किसान पार्टी के संस्थापक श्री जयलाल प्रसाद सिंह कुशवाहा के विचारों का एक प्रस्तुति है। विचार यह कि अब तक किसानों के बेहतरी के लिए कोई पत्रिका नहीं निकली जिससे किसान अपनी समस्याओं का समाधान जान सके। खेती के उत्पादन से लेकर रख-रखाव, गोदाम की उपलब्धता, बाजार की व्यवस्था, बीज चयन करने के तरीका व ठीक समय पर बुआई ठीक समय पर मौसम के मिजाज को देखते हुए फसलों की कटाई, इत्यादि छोटी-छोटी चूक के चलते किसान बड़ी-बड़ी घाटा का सामना करते रहते हैं। इन समस्याओं से किसान कैसे उबड़े, इस तरह की टिप्स वाली कोई पत्रिका किसानों के हाथ में नहीं आई।

अतः इस पत्रिका का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को जानकारी के अभाव में यह परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़े। इसी तरह के छोटे-छोटे टिप्स के साथ-साथ उत्पादन बढाने के तरीके एवं नये तकनीक की जानकारी, उत्तम उत्कृष्ट बीजों की जानकारी देना है। जिससे किसानों की स्तिथि बेहतर हो सके।

संस्थापक सह प्रकाशक

जयलाल सिंह

E-Magazine

आप किसान चतुर्दिक विकास की ई-मैगज़ीन देख सकते हैं।

FROM THE PRODUCTS

Our Seeds Category

प्रधान सम्पादक की कलम से

यह पुस्तक अपना किसान पार्टी के संस्थापक श्री जयलाल प्रसाद सिंह कुशवाहा के विचारों का एक प्रस्तुति है। विचार यह कि अब तक किसानों के बेहतरी के लिए कोई पत्रिका नहीं निकली जिससे किसान अपनी समस्याओं का समाधान जान सके।

Contact Info

  • Address:
    श्री जयलाल सिंह
    होटल जय
    न्यू मार्केट, अमला टोला, वार्ड न0- 30, कटिहार,बिहार- 854105

©2025 All Rights Reserved किसान चतुर्दिक विकास